February 23, 2025

फतुहा में बोले तेजस्वी : महागठबंधन के सरकार बनवएबा कि न

फतुहा। मंगलवार को शाम एसकेएमवी कालेज के मैदान में आपार भीड़ को देखते हुए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव गदगद हो गये और सीधे भीड़ की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि आपलोग महागठबंधन के सरकार बनवएबा कि न?, यही पूछे खातिर फतुहा आइल ही। उन्होंने अपने दो मिनट के भाषण में ज्यादातर जुटे भीड़ से ही सवाल करते रहे। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया। अनियोजित शिक्षकों को नियमित करने का भी वादा किया। साथ ही आशा कार्यकर्ता को नियमित करने का वादा किया। उन्होंने अपने उम्मीदवार डॉ. रामानंद यादव के बारे में भी भीड़ से सवाल दागे और बोले कि इनकरा के जीता देवे के ह ई। इसके बाद उन्होंने अपने प्रत्याशी डॉ. रामानंद यादव को संभावित जीत का माला पहना दी और सभा खत्म करने की घोषणा कर दी। इस मौके पर मृत्युंजय यादव, श्यामनंदन यादव, दयानंद यादव, मनोज यदुवंशी, धर्मवीर गोप, राम प्रसाद, प्रो अवधेश सिंह तथा माले के प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव व उनके कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed