December 23, 2024

फतुहा में पहले दिन 29 फ्रंटलाइनर को लगा टीका

फतुहा। शनिवार को फतुहा पीएचसी परिसर स्थित पुराने भवन में वैक्सीन सेंटर का शुभारंभ हो गया। वैक्सीन सेंटर का शुभारंभ फीता काटकर पीएचसी के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राज कुमार प्रसाद व बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने किया। सेंटर की शुभारंभ होते ही पीएचसी में कार्यरत डाटा इंट्री आॅपरेटर नागेंद्र कुमार को पहला टीका लगाया गया। इसके बाद दुसरा टीका पीएचसी के कम्पाउंडर संजय कुमार को लगाया गया। आंगनबाड़ी में कार्यरत 25 फ्रंटलाइनर समेत एक अन्य को भी टीका लगाया गया। एसडीओ मुकेश रंजन, डीसीएलआर अखिलेश यादव वैक्सीन सेंटर का वारिकी से निरीक्षण किया तथा वहां चल रहे टीकाकरण के कार्यों की समीक्षा की। पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय ने बताया कि इस सेंटर पर कुल 484 फ्रंटलाइनर की टीका लगाए जाने की सूची उपलब्ध करायी गयी है। पहले दिन 100 लोगों को टीका लगाया जाना था, लेकिन 29 फ्रंटलाइनर ही टीका पहले दिन लगवा पाए। विदित हो कि फतुहा पीएचसी स्थित वैक्सीन सेंटर में पहले चरण के लिए कुल 47 वायल ही उपलब्ध कराए गए हैं। एक वायल से करीब दस लोगों को टीका दिया जाना है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed