फतुहा में नये वाहन चलान अधिनियम के खिलाफ युवाओं ने फूंका बिगुल, किया विरोध-प्रदर्शन
फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र में शुक्रवार को केंद्र सरकार के नये वाहन चलान अधिनियम के खिलाफ युवाओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन समसपुर, गोविंदपुर तथा स्टेशन रोड में कर युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये। मौके पर प्रदर्शन का नेतृत्व सुधीर पासवान ने किया वहीं लोजपा नेता दिलीप पासवान ने बताया कि सड़क पर होनेवाले हादसों मे कमी लाने के लिये बनाये गये चलान अधिनियम जरुरी है लेकिन ऐसा अधिनियम नहीं हो कि इससे आम जनता का जमकर आर्थिक दोहन किया जाये। उन्होंने कहा कि जब से राज्य में यह अधिनियम लागू हुई तभी से लगातार आम जनता को पुलिस के साथ मुठभेड हो रही है। यहां तक कि मारपीट भी हो रही है। इसके बाद अलग से जनता को झूठे मुकदमे में फंसाया भी जा रहा है। इस बाबत उन्होंने यथा शीघ्र अधिनियम को संशोधित कर लागू करने की मांग की । मौके पर रवि पासवान, अनिल राज, सुनील यादव, रवि पेंटर, सौरभ कुमार, सुमित कुमार सहित कई युवा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।