फतुहा : दहेज में कार नहीं मिला तो पति ने दूसरी शादी रचायी, केस दर्ज
फतुहा। दो साल पहले शादी के समय लाखों रुपये खर्च करवाने के बाद जब नालंदा के एक युवक को जब मन नहीं भरा तो पत्नी के पिता से एक कार की मांग कर बैठा। जब पत्नी ने कार देने से इंकार किया तो पत्नी को पति व उसके परिजनों ने मारपीट कर बच्चे समेत घर से निकाल दिया। इसके बाद उसने दूसरी महिला से शादी रचा ली। यह मामला है पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के किसमिरिया गांव की। पीड़ित महिला अपने पिता के साथ मायके में रह रही है।
इस संदर्भ मे पीड़ित महिला के पिता किसमिरिया गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक इन्द्र मोहन ने थाने में अपने दामाद व उसके परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व दूसरी शादी रचाने के लिए प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया जाता है कि भूतपूर्व सैनिक इन्द्र मोहन ने अपनी पुत्री जूली कुमारी की शादी दो साल पहले नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र के निवासी मिथुन कुमार के साथ की थी। शादी के समय पीड़ित पिता ने 20 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की थी। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों के बाद डेढ़ लाख रुपये व एक कार के लिए उनके पुत्री को मारपीट कर प्रताड़ित किये जाने लगा। जब उनकी पुत्री ने कार देने से मना किया तो पति व उसके अन्य ससुराली परिजनों ने मारपीट कर व जख्मी कर कुछ दिन पहले उनके पुत्री को बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। इसके बाद आरोपी युवक ने दूसरी शादी रचा ली। पुलिस के अनुसार, प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।