फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर हाईवा ने टेम्पो सवार वृद्ध को रौंदा
फतुहा। शनिवार को पटना के फतुहा-दनियावां राजमार्ग पर फोरलेन आरओबी के नीचे हाइवा ट्रक ने एक टेम्पो में जबरदस्त टक्कर मार दी। टेम्पो में टक्कर लगते ही उस पर सवार एक 60 वर्षीय वृद्ध नीचे सड़क पर गिर गया, जिसे हाईवा चालक भागने के प्रयास में रौंद दिया। आनन-फानन में आसपास के लोग जख्मी हालत में उसे पीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुपनचक गांव निवासी गंगा विष्णु पासवान के रुप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतक फतुहा बाजार से टेम्पो में सवार होकर अपने गांव सुपनचक जा रहा था, तभी आरओबी के नीचे दनियावां के तरफ से आ रही हाईवा ट्रक ने टेम्पो में टक्कर मार दी तथा टेम्पो से गिरे वृद्ध के शरीर को भागने के प्रयास में रौंद दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, चालक अपने हाईवा को ले भागने में सफल हो गया। उधर, मृतक के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए पीएचसी से शव को लेकर अपने घर चले गए।