फतुहा : चोरों ने दो बाइक उड़ाए, 220 में एक कोरोना पॉजिटिव
12 घंटे के अंदर चोरों ने दो बाइक उड़ाए
फतुहा। बीते 12 घंटे के अंदर चोरों ने अलग-अलग जगहों से दो बाइक चोरी कर निकल गए। पहली घटना बीती रात्रि फोरलेन की है, जहां पीएचसी के गार्ड का चोरों ने बाइक चोरी कर ली। गार्ड महेश ठाकुर की माने तो वह निजी काम निपटाकर पटना से लौट रहे थे। पुनपुन बांध पार होने के बाद सड़क किनारे बाइक खड़ी कर पेशाब करने लगे तो इतने देर में चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर पटना की ओर फरार हो गए। दूसरी घटना शनिवार की सुबह की है, जहां कोलहर पुल के पास रेल पुल की निरीक्षण करने गये ठेकेदार मोनू कुमार की बाइक चोरों ने पलक झपकते ही गायब कर दी। दोनों मामले में पीड़ित ने अपनी-अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
220 में एक पॉजिटिव
फतुहा। नियमित जांच के तहत कुल 220 लोगों की पीएचसी में कोरोना की जांच की गई। जांच उपरांत 219 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा सिर्फ एक शख्स का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय ने दी है।