फतुहा : घर के आगे खोदे गये गढ्ढे में बच्चे की डूबने से मौत, मचा कोहराम

फतुहा। शुक्रवार की शाम शीशामील मुहल्ले में घर के आगे नाले के पानी गिराने के लिए खोदे गये गढ्ढे में एक पांच वर्षीय बच्चा गिर गया तथा नाले के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घर के लोगों को इस बात की जानकारी तब हुई जब वह बच्चे को खोजते हुए उस गढ्ढे के पास पहुंचे। हालांकि बच्चे को बाहर निकालकर परिजनों के द्वारा एक चिकित्सक के पास ले जाया गया लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्चे की पहचान दनियावां के नियामतपुर निवासी मनोज कुमार के पुत्र मोहित कुमार के रुप में हुई है। बच्चा अपने माता-पिता के साथ शीशामील मुहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। इस घटना से घर में परिजनों के बीच कोहराम मच गया है तथा मुहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है।