December 22, 2024

फतुहा : कॉन्ट्रैक्टर को ठग ने ऐसे लगाया चूना, पटना के तनिष्क शोरुम से दो लाख रुपये का गहने खरीदवाया

फतुहा। रविवार को एक जालसाज के द्वारा हाई प्रोफाइल तरीके से कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के नाम पर एक कॉन्ट्रेक्टर से पटना में दो लाख रुपये की गहने की खरीदारी करा ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जालसाज ने अपने आप को पीएचइडी विभाग के जूनियर इंजीनियर व सीडीपीओ का पति बता कर इस घटना को अंजाम दिया है। अहम बात यह है कि उसने पुलिस के वरीय अधिकारियों का भी हवाला देकर कॉन्ट्रैक्ट को विश्वास में लेकर घटना को अंजाम दिया है।
इस संदर्भ में पीड़ित कॉन्ट्रेक्टर सोनारु निवासी कुणाल किशोर ने थाने में उक्त जालसाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया जाता है कि बीते 6 नवम्बर को पीड़ित कुणाल किशोर फतुहा बाजार समिति स्थित डीएसपी कार्यालय में डीएसपी से मिलने के लिए पहुंचे थे। वहां पहले से मौजूद 45 वर्षीय युवक से पीड़ित की मुलाकात हुई। युवक ने पीड़ित के साथ परिचय देते हुए अपने आप को पटना गांधी मैदान स्थित पीएचइडी विभाग का कनीय अभियंता बताया तथा साथ ही पूर्णिया के बनमनखी सीडीपीओ का पति बताते हुए अपना नाम दीपक कुमार मांझी बताया। पीड़ित को विश्वास में लेने के बाद उसे पटना डीएम के आदेश पर एसडीपीओ कार्यालय में बोरिंग कराने का कांट्रेक्ट दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद युवक पीड़ित कुणाल किशोर को बाइक पर बैठा पाइप की खरीदारी के लिए पटना के एक्जीविशन रोड ले गया। कई दुकान घुमाने के बाद युवक ने पुलिस के एक महिला वरीय पदाधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि बोरिंग के लिए जिस पाइप की आवश्यकता है, वह उनके आवास पर अतिरिक्त पड़ा हुआ है। उसने पाइप के एवज में मैडम के लिए पीड़ित को दो लाख रुपये की गहने खरीदने को कहा। इसके बाद युवक पीड़ित को तनिष्क शोरुम ले गया तथा शोरुम से दो लाख रुपये की एक सोने की चेन व अंगूठी खरीदवाया। खरीदारी होते ही युवक ने पटना के ही एक स्टूडियो में ले गया तथा कॉन्ट्रैक्ट के लिए फोटो बनवाने को कहा। इस दौरान युवक ने उसके खरीदे गए गहने को बाइक की डिक्की में रख लिया तथा पीड़ित को स्टूडियो के अंदर भेज दिया। जब पीड़ित फोटो बनवाकर बाहर निकला तो तब तक युवक बाइक लेकर फरार हो चुका था। ठगे जाने का महसूस होते ही पीड़ित तत्काल फतुहा एसडीपीओ को फोन पर सूचना दी। एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी ने तत्काल फतुहा में मामला दर्ज कराने को कहा। अनुसंधानकर्ता एसआई ललित विजय ने बताया कि तनिष्क शोरुम से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कर मामले की छानबीन की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed