February 24, 2025

फतुहा : किराना दुकानदारों की मनमानी पर थाने पहुंची मजदूर महिलाएं

फतुहा। बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति में किराना दुकानदारों की कालाबाजारी खूब फलफूल रही है। बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रखंड के कई जगहों से दुकानदारों की लगातार शिकायत मिल रही थी। गोविंदपुर, रायपुरा से ज्यादा शिकायत मिल रही थी। इसी दौरान रायपुरा की कई महिला मजदूर रायपुरा के दो दुकानदारों के मनमानी के विरुद्ध थाने पहुंची। महिलाओं की मानं तो सरसों तेल दो सौ रुपए किलो तथा सूखी मिर्च चार सौ रुपए किलो के भाव से दुकानदारों द्वारा बेचा जा रहा है। महिलाओं की मानें तो दैनिक मजदूरी करने वाले कितने दिन तक मंहगे भाव से सौदा (सामग्री) लेकर घर चला पाएगी। पुलिस ने दुकानदारों के मनमानी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। दूसरी तरफ आटे व चावल की दाम में भी दुकानदारों द्वारा मनमानी रकम वसूले जाने की सूचना मिल रही है।

You may have missed