February 22, 2025

फतुहा : अंतिम संस्कार का सामान खरीदने गया युवक हुआ हादसे का शिकार, हंगामा

फतुहा। एक परिवार के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर से एक साथ दो-दो अर्थियां निकली। पहले चाची की मौत हुई। उनके अंतिम संस्कार के लिए सामान खरीदने गया भतीजा भी हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए युवक का नाम धर्मेंद्र कुमार था। इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर हाल बेहाल है। मामला पटना के फतुहा का है।
मिली जानकारी के अनुसार, फतुहा के मकसूदपुर इलाके में सुरेश राय का परिवार रहता है। इनके भाई की पत्नी की मौत हो गई थी। शनिवार को 18 साल का धर्मेंद्र अपने चचेरे भाई अमरनाथ राय के साथ चाची के अंतिम संस्कार का सामान खरीदने के लिए निकला था। मकसूदपुर में ही हनुमान मंदिर के पास स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने साइकिल में जोरदार धक्का मार दिया। इस कारण दोनों युवक दूर जा गिरे। दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी परिवार को दी। भागते हुए परिजन मौके पर पहुंचे। अमरनाथ का फतुहा में ही इलाज कराया गया। जबकि गंभीर स्थिति होने की वजह से धर्मेंद्र को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे की वजह से गुस्साए लोग फतुहा में सड़क पर उतर आए। कई घंटे तक स्टेट हाइवे को जाम करके रखा। बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने के बाद वहां से हटे।

You may have missed