February 24, 2025

प्रशासन ने की लोगों से अपील: रविवार को इमरजेंसी हो तो तभी घर से बाहर निकले

फुलवारीशरीफ। स्थानीय प्रशासन ने रविवार को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की है। जिसे जरुरी हो तभी घर से निकलें अन्यथा घर पर ही रहें। इसी को लेकर फुलवारी के हर गली में लोगों से अपील की जा रही है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि पीएम मोदी के इस अपील पर लोग सुपर संडे को कैसा रिसपांस देते हैं। अगर यह जनता कर्फ्यू सफल रहा तो निश्चित रुप से कोरोना वायरस पर बहुत बड़ी जीत हासिल होगी। इसमें कोई दो राय नहीं है। जनता कर्फ्यू को सुपर बनाने में जनता की भागीदारी जरुरी है। बीडीओ जफरूउदीन ने कहा कि इमरजेंसी हालत में ही घर से निकले। वही नगर परिषद के अध्यक्ष मो. आफताब आलम ने भी कहा कि जनता कर्फ्यू का सकारात्कमक असर नजर आयेगा और लोगों से अपील किया है कि लोग घर के अंदर रहे और लोगों को घर में रहने के लिए प्रेरित करें। एम्स के अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि जनता कर्फ्यू में जो भी संदिग्ध मरीज आयेगें, उनका सैंपल एम्बुलेंस के माध्यम से आरएमआरआई को जांच के लिए भेजा जायेगा।

You may have missed