November 14, 2024

PATNA : प्रवेश परीक्षा में 20 सवालों का जवाब देने वालों को 6 माह का कंप्यूटर कोर्स मुफ्त

स्टार कम्प्यूटर ने मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए की नई पहल


फुलवारीशरीफ। छह माह तक मुफ्त कोर्स ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया है, जिनके पास प्रतिभा है लेकिन कम्प्यूटर पढ़ाई के लिए पैसे नहीं हैं। रविवार को फुलवारीशरीफ के बौली मोहल्ला स्थित स्टार कंप्युटर इंस्टीच्युट में छात्र-छात्राओं के कंप्युटर कोर्स में नामांकन के लिये प्रवेश परीक्षा हुुुई। निदेशक परवेज आलम ने कहा कि एडमिशन टेस्ट में कंप्युटर से जुड़े सिर्फ 20 प्रश्न का ही उत्तर देना है और जो छात्र इन 20 सवालों को सही-सही जबाब देते हैं उन्हें डीसीए, डीटीपी या टाईपिंग का कोर्स छह महीने तक मुफ्त कराया जायेगा। परवेज ने कहा कि हुनर कभी बेकार नहीं जाती, इसलिए सभी लोगों को समय निकालकर कंप्युटर की शिक्षा जरूर हासिल करनी चाहिए, क्योंकि सरकारी, गैर सरकारी सभी स्थानों पर कम्प्युटर से काम लिये जाते हैं। परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं सुफिया प्रवीण, युसरा असगर, आमरीन कौसर, आफरीन कौसर, सना नाज, रूकसार खातुन, जाकिया सादमा, हेना कौसर, इश्तेयाक नुर, तनवीर आलम, मो. राजा समेत अन्य ने स्टार कम्प्यूटर की नई पहल पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना लॉकडाउन में गरीब और मध्यम परिवारों की कमर टूट गयी है। इसमें मुफ्त कम्प्यूटर शिक्षा की परिवारों की मदद करेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed