पूर्व विधायक मो. गुलाम जिलानी राजद में शामिल

पटना। मुज्जफरपुर जिला के कांटी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मो. गुलाम जिलानी वारसी शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गये। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने उन्हें राजद की सदस्यता दिलायी। इस अवसर पर मो. वारसी ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता की नीति एवं सिद्धांतों को आगे बढ़ाने में का काम करूंगा। राजद में मेरी घर वापसी हुई है। इस अवसर पर मो. गुलाम जिलानी के राजद में शामिल होने पर पार्टी के कार्यालय सचिव चन्देश्वर प्रसाद सिंह, डॉ. पे्रम कुमार गुप्ता, मदन शर्मा, प्रमोद कुमार राम, संजय यादव, निर्भय अम्बेदकर सहित अनेक नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश कार्यालय में उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया।
