PATNA : पुनपुन में मिली युवती की लावारिश लाश, टैटू से खुलेगा राज
पटना। राजधानी पटना से सटे पुनपुन में शनिवार की सुबह एक युवती की लाश मिलने से सनसनी मच गयी। पोठही स्टेशन और एनएच 83 के बीच एक युवती की लाश बरामद की गई है। मृतका के बाएं हाथ पर टैटू गुदा हुआ है। युवती की उम्र 25 साल बताई जा रही है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। गला दबाकर हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुनपुन के पोठही स्टेशन और एनएच 83 के बीच शनिवार की सुबह राहगीरों ने एक युवती के गले में रस्सी लगी लाश देखी, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस युवती की शिनाख्त करने में जुट गई है। यह भी पता कर रही है कि किसने युवती की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका। लड़की के बाएं हाथ पर दिल के आकार का के टैटू में अंकित एके को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस हर बिंदू पर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। कहा जा रहा है कि यह टैटू ही हत्यारा तक पहुंचाएगी।
इधर, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि लड़की के बाएं हाथ पर दिल के आकार का एक टैटू बना हुआ है, जिसमें एके अंकित है। फिलहाल शव की पहचान नहीं की जा सकी है। मामले में पड़ताल जारी है।