November 21, 2024

पीके का सीएम नीतीश से सवाल: बिहार आज भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य क्यों?

पटना। जदयू से निष्कासित पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में सीएम नीतीश से पूछा है कि 15 साल के “सुशासन” के बावजूद बिहार आज भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य क्यों हैं?
प्रशांत ने ट्वीट में लिखा, पटना में जदयू के बीते रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने 200 सीटें जीतने का दावा किया लेकिन ये नहीं बताया कि 15 साल के उनके सुशासन के बावजूद बिहार आज भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य क्यों हैं?
बता दें प्रशांत किशोर ने दिल्ली हिंसा को लेकर भी सीएम नीतीश से सवाल किया था। उन्होंने लिखा कि दिल्ली हिंसा पर आपकी ओर से एक भी शब्द नहीं कहना भी गलत था। दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब 46 हो गई है। इसके अलावा, सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed