February 23, 2025

पीएमसीएच : नवजात के पेट से निकला सवा किलो का भ्रूण

पटना। पीएमसीएच के शिशु रोग विभागकी टीम ने करीब साढ़े छह माह के बच्चे का सफल आपरेशन कर उसे नयी जिंदगी दी है। बताया जाता है कि बच्चे के पेट में भ्रूण था, जो समय के अनुसार विकसित हो रहा था। जिसे पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के सर्जन एचओडी की टीम ने सफलतापूर्वक आपरेशन कर उस मासूम को नयी जिंदगी दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजधानी के पीएमसीएच शिशु रोग विभाग के डॉक्टरों की टीम ने बक्सर जिले के करीब साढ़े छह माह के इरफान को नयी जिंदगी दी है। नवजात को दो दिन पूर्व ही पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। अब नवजात की तबीयत ठीक है। शिशु रोग विभाग के एचओडी अमरेंद्र कुमार के मुताबिक नवजात इरफान के पेट में करीब सवा किलो का भ्रूण था। टीम ने जांच के बाद नवजात का सफल आपरेशन कर करीब सवा किलो का भ्रूण निकाला। नवजात के पेट में भ्रूण समय बीतने के साथ बड़ा हो रहा था। इरफान जब दो माह का था, तभी से पेट फूलने की समस्या उत्पन्न होने लगी थी। स्थानीय चिकित्सकों ने इरफान के पेट में ट्यूमर होने बात कहते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया था। अमरेंद्र कुमार का कहना है कि करीब पांच लाख बच्चों में से एक ऐसा केस देखने को मिलता है।

You may have missed