पार्सल स्पेशल ट्रेन से दवाईयां, मास्क आदि का लगभग 200 पैकेट पहुंचा पटना
हाजीपुर। कोरोना को लेकर देश में लगे देशव्यापी लॉक डाउन के बीच पूर्व मध्य रेल मालगाड़ियों की सेवाओं के जरिये राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामानों की आपूर्ति निरंतर जारी रखे हुए है। पूर्व मध्य रेल में 10अप्रैल को 142 मालगाड़ियों का परिचालन किया गया। इस दौरान पूर्व मध्य रेल के विभिन्न टर्मिनलों पर 58 रेक की लोडिंग की गई एवं 18 रेक अनलोड किए गए। इनमें आमलोगों के सामान्य आवश्यकता की वस्तुओं के 03 रेक तथा कोयला के 55 रेक सहित कुल 58 रेक की लोडिंग हुई। साथ ही खाद्य सामग्री के 03 रेक तथा कोयला के15 रेक सहित कुल 18 रेक अनलोड किए गए। इसी क्रम में आज पटना जं. पर 00307 अप हावड़ा-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनल तथा 00909 लिंच-सालचापरा पार्सल स्पेशल ट्रेन से लगभग 200 पैकेट दवाईयां, मास्क, सेनिटाइजर जैसी महत्वपूर्ण सामग्री पहुंची।