पारस हॉस्पिटल में पुरूष मरीज का हुआ किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने किडनी देकर बचाई बेटे की जान
पटना। पारस एचएमआरआई सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में कोरोना महामारी के बीच एक पुरूष मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट इसी माह किया गया। इस मामले में मां की किडनी बेटे को ट्रांसप्लांट किया गया है। डोनर और मरीज दोनों स्वस्थ हैं। इस प्रक्रिया के बाद डोनर को 3 दिन और मरीज को 12 से 14 दिन तक अस्पताल में रहना पड़ता है।
यह जानकारी देते हुए ट्रांसप्लांट करने वाले हॉस्पिटल के यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और ट्रांसप्लांट के डायरेक्टर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर मार्च से ट्रांसप्लांट का काम बंद था। इस बीच पांच मरीज हमारे पास ट्रांसप्लांट के लिए आए, मगर दो की मृत्यू हो गयी और एक मरीज अनफिट हो गया। बचे दो मरीजों में से एक कोरोना पॉजिटिव निकल गया, जबकि दूसरे का ट्रांसप्लांट किया गया। पिछले शनिवार को ट्रांसप्लांट किया गया, जिसमें मरीज के बचाव के लिए काफी कारगर तरीके अपनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो साल पहले यहां किडनी ट्रांसप्लांट शुरू किया गया। अब तक 30 ट्रांसप्लांट किये जा चुके हैं। उन्होंने ट्रांसप्लांट में शामिल मुल्जीभाई पटेल हॉस्पिटल, के डाक्टरों की टीम की सराहना की एवं ट्रांसप्लांट में उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद किया। साथ हीं पारस हॉस्पिटल के टीम के डॉ. अपूर्व चौधरी, डॉ. विकास कुमार और डॉ. दीपू सिंह के योगदान की भी प्रशंसा की।