पहली शादी का भेद खुलने पर दूसरी पत्नी के स्वजनों ने युवक को पकड़ थाना पहुंचाया
मसौढी। पहली शादी का राज छुपा दूसरी शादी करना एक युवक को मंहगा पडा। भेद खुलने पर दूसरी पत्नी के स्वजन बुधवार को उसके घर से उसे पकड थाना ले आएं और पांच लाख रूपए व शादी का खर्च देने की मांग करने लगें। ऐसा नहीं करने पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की उसे धमकी दे रहे थे। फिलवक्त युवक पुलिस हिरासत में था। मिली जानकारी के मुताबिक थाना के अकौना ग्रामवासी दीपक कुमार ने वर्ष 2014 में तीन बच्चों की एक मां सह परित्यकता से शादी की थी। हालांकि दीपक अपने स्वजनों के विरोध के कारण उसे अपना घर नहीं ले जा सका और उसकी पहली पत्नी अपना मायके में ही रहने लगी।
इधर दीपक अपनी पहली पत्नी से छिपाकर बीते 8 मार्च को हिंदू रीति रिवाज से धनरूआ थाना के एक गांव की एक युवती से शादी कर लिया। दीपक के पूर्व से शादी शुदा होने की जानकारी उसकी दूसरी पत्नी व उसके स्वजनों को पूर्व से नहीं थी। इधर दीपक के पूर्व से विवाहित होने की जानकारी होते ही उसकी दूसरी पत्नी के स्वजन बुधवार को दीपक को उसके घर से पकड़कर थाना ले आएं। दीपक के मुताबिक उसकी दूसरी पत्नी के स्वजन उससे दहेज के पांच लाख रूपए व शादी के खर्च की मांग कर रहे हैं अन्यथा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा उसे जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। दीपक ने बताया कि उसे दहेज में मात्र डेढ लाख रूपए ही मिला था। फिलवक्त दीपक पुलिस हिरासत में है। पेशे से टेंपों चालक दीपक के समक्ष सबसे बडी समस्या यह थी कि आखिर वह पांच लाख रूपए कहां से लाएं और जेल जाने से कैसे बचे। हालांकि उसकी पहली पत्नी इस संबंध में उससे गुफ्तगू कर रही थी ताकि उसका पति जेल जाने से बच सकें।