परिहार में बोले उपेंद्र कुशवाहा : हमारी सरकार बनी तो नौजवानों को बिहार के बाहर नहीं जाने देंगे
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/11/kush.jpg)
सीतामढ़ी। हमारी सरकार बनी तो हम बेरोजगारों को छह महीने के अंदर वेकेंसी निकाल कर नौकरी देंगे। शिक्षा की बदतर हालत में सुधार करके हर अमीर-गरीब के बच्चों को सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाई का इंतजाम करेंगे। अभी अमीर और बड़े लोगों के बच्चे बिहार के बाहर दूसरे राज्यों में पढ़ाई करने जाते हैं, लेकिन मेरी सरकार में बिहार में ही सब कुछ की पढ़ाई होगी। उक्त बातें रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने परिहार के मिडल स्कूल बाया में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि दूसरे लोगों को 30 साल दिया, हमें सिर्फ 5 साल दीजिये।
वे आज परिहार विधानसभा के रालोसपा प्रत्याशी अमजद हुसैन अनवर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। यहां तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है। उन्होंने कहा कि अमजद की जीत निश्चित है। कारण राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे की पत्नी डॉ रंजना पूर्वे हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अमजद के समर्थन में मौजूद हैं। आज सभी जाति-धर्म के लोग इनके साथ हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)