पटना से आनंद विहार एवं सहरसा से अंबाला के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन
हाजीपुर। होली के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा पटना से आंनद विहार एवं सहरसा से अंबाला के लिए एक-एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है।
गाड़ी संख्या 02365/02366 पटना-आनंदविहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन 15 मार्च को पटना से 20.25 बजे खुलकर 21.10 बजे आरा, 21.58 बजे बक्सर, 00.02 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., कानपुर एवं अलीगढ़ स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 14.20 बजे आनंदबिहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में उक्त ट्रेन 16 मार्च को आनंदविहार टर्मिनल से 18.45 बजे खुलकर आरा स्टेशन पर रूकते हुए 12.30 बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 15 कोच होंगे।
गाड़ी संख्या 05533/05534 सहरसा-अम्बाला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन 15 मार्च को सहरसा से 19.00 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सगौली, नरकटियागंज, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद के रास्ते 17 मार्च को 00.15 बजे अंबाला पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे।