December 18, 2024

पटना में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के घर चोरी, एक लाख की सम्पति उड़ाई

फुलवारी शरीफ। पटना में चोरों का उत्पात जारी है। बेउर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के बन्द पड़े घर को चोरों ने खंगाल डाला। चोरी का पता आसपास के लोगों को मकान में लगे टूटे तालों को देखकर हुआ तो रांची में पोस्टेड सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट राजीव कुमार को सूचना दी। कमांडेंट की सूचना पर पहुंची बेउर थाना पुलिस ने मौके पर तहकीकात शुरू कर दिया है।
रांची में पोस्टेड सीआरपीएफ सहायक कमाण्डेन्ट राजीव कुमार ने दूरभाष पर बताया कि पंद्रह दिन पहले ही वे पटना के बेउर थाना अंतर्गत हसनपुरा बगीचा इलाके वाले मकान में ताला लगाकर रांची अपनी ड्यूटी पर आए थे। मकान में कोई नहीं रह रहा था। जब वे छुट्टी पर पटना आते हैं तब उसी मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि चोरी की खबर मिली है। लोगों ने बताया है कि मकान के अंदर-बाहर के सभी ताले टूटे हुए हैं और कमरे में समान बिखरा पड़ा है। करीब एक लाख की संपति के चोरी होने का अनुमान है। पटना आकर घर देखने के बाद ही सही सही बता पाएंगे कि कितने की संपत्ति चुराई गयी है। फिलहाल कमाण्डेन्ट राजीव कुमार पटना के लिए रवाना हो चुके हैं, जिनके देर रात पटना पहुंचने की उम्मीद है। बेउर एसएचओ ने बताया कि घर खाली देख चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed