पटना में विदेशी शराब व लोडेड देशी कट्टे के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, एक अन्य भी गिरफ्तार

फतुहा। बीते शुक्रवार की रात्रि कल्याणपुर मुहल्ले के एक घर से पुलिस ने छापेमारी कर 111 बोतल विदेशी शराब व एक लोडेड देशी कट्टे के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है। ये सभी शराब इम्पीरियल ब्लू के 375 एमएल की है, जो घर के अंदर दो प्लास्टिक के बोरे में छिपाकर रखे गए थे। देशी कट्टे भी शराब वाली बोरे में ही छिपाकर रखे गए थे। तीनों युवक पुलिस को देखकर जब भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए धंधेबाजों में कल्याणपुर के विशाल कुमार, भाई सतीश कुमार तथा ममेरे भाई दीपक कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार विशाल कुमार नालंदा के दीप नगर थाने से आर्म्स एक्ट व शराब तस्कर के रुप में जेल जा चुका है। उनके अनुसार पटना के बहादुरपुर थाना से दीपक कुमार गोलीबारी करने के आरोप में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद ये सभी एक बार फिर से शराब के धंधे से जुड़ गए थे। दूसरी तरफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बांकीपुर गोरख मुहल्ले से झारखंड निर्मित 125 बोतल देशी शराब के साथ अपने नानी घर में रह रहे छोटे कुमार उर्फ सतीश पासवान को गिरफ्तार किया है।
