December 18, 2024

पटना में बारात बस से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दुल्हिन बाजार (वेदप्रकाश)। पटना जिला के दुल्हिन बाजार थाना के पिलाचक गांव में बारात बस में अधेड़ का शव सोमवार को बरामद हुआ है। वहीं परिजनों ने थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।
सूत्रों के अनुसार रविवार को दुल्हिन बाजार थाना के पिलाचक गांव के चन्देश्वर प्रसाद यादव के 46 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार यादव अपने ही गांव के रामानन्द यादव के पुत्र विजय की बारात में बिहटा थाना के सियारामपुर टोला गया था। बारात रात्रि दो बजे वापस गांव आ गयी लेकिन राकेश कुमार घर नहीं आया। पिलाचक गांव में सोमवार की सुबह खड़ी बस में ग्रामीणों ने बस के अंदर देखा की राकेश कुमार बस के सीट के नीचे मृत पड़ा है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने राकेश के परिजनों को दिया। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर निजी डॉक्टर को बुलाया डॉक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने घटना की सूचना दुल्हिन बाजार थाने को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुल्हिन बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया।
वहीं मामले की पुष्टि करते हुए दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी में दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed