December 23, 2024

पटना में पुलिस मुख्यालय के समक्ष युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के बेली रोड पर गुरूवार को उस वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब पुलिस मुख्यालय के सामने एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक के कपड़े में लगी आग को बुझा दिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक ने खुद को हिंदू पुत्र संगठन का संरक्षक राजीव ब्रह्मर्षि बताया है। मालूम हो कि गिरफ्तार युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी आत्मदाह करने का एलान 15 फरवरी किया था।
गिरफ्तार युवक का कहना है कि फुलवारी शरीफ दंगे में उसके भाई सहित कई लोगों को पुलिस द्वारा बेवजह फंसा दिये जाने के कारण उसने यह कदम उठाया है। उसने आरोप लगाया है कि राजद द्वारा आहूत बिहार बंद के दौरान बस्ती की महिलाओं और बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। संपत्तियां लूट ली गयी। मंदिर तोड़कर क्षतिग्रस्त किया गया। साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी पर एक समुदाय विशेष के होने के कारण पक्षपात करने का आरोप भी लगाया।
बताया जाता है कि हिंदू पुत्र संगठन के अध्यक्ष रामकृष्ण कुमार ने भी पत्र जारी कर आत्मदाह किये जाने की चेतावनी देते हुए पत्र जारी किया था। इसमें कहा गया था कि 19 फरवरी तक विशेष कमेटी द्वारा फुलवारीशरीफ दंगे की जांच करायी जाये, अन्यथा 20 फरवरी को पुलिस मुख्यालय के समक्ष आत्मदाह किया जायेगा। इसी क्रम में राजीव ब्रह्मर्षि पुलिस मुख्यालय पहुंचा और आत्मदाह करने लगा, इस दौरान उसने खुद को आग लगा ली, जिसे वहां मौजूद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्फल कर दिया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed