पटना में चोरों का आतंक : सीआरपीएफ जवान के बंद घर से नकदी समेत लाखों की चोरी
फतुहा। पटना जिला में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताबड़तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देकर पटना पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। रविवार को स्थानीय को-आपरेटिव कालोनी में चोरों ने सीआरपीएफ जवान के बंद घर से लाखों की जेवर समेत कई कीमती सामान चोरी कर ली है। चोरी कब हुई, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाई है, कारण कि यह घर बीते 28 जुलाई से बंद पड़े थे। वहीं चोरी की वारदात की जानकारी तब हुई जब आसपास के लोगों ने बंद घर का ताला काटा हुआ देखा। इसके बाद सीआरपीएफ जवान निरंजन सिंह के भतीजे नितेश कुमार को सूचना दी गई।
नीतेश कुमार की माने तो यह घर उनके चाचा निरंजन सिंह की है, जो फिलवक्त जम्मू में सीआरपीएफ के जवान हंै। घर की देखभाल की जिम्मेवारी उसके पास ही थी। बीते 28 जुलाई को वह घर को बंद कर गिरिडीह चला गया था। उसे चोरी की घटना की जानकारी पड़ोसियों के द्वारा फोन पर हुई। सूचना दिए जाने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना का जायजा लिया है। भतीजे नीतेश कुमार की माने तो चोर मेन गेट का सिटकली को काटकर घर में प्रवेश किया है तथा घर के अंदर चोरों के द्वारा दो कमरे खंगाले गये हैं। उनके अनुसार चोरों ने 32 हजार रुपए नकद, करीब दो लाख रुपए की जेवरात, लैपटॉप व अन्य कीमती सामान पर अपने हाथ साफ किए हैं। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।