पटना में कोचिंग गई छात्रा की शादी की नीयत से अपहरण, नामजद प्राथमिकी
मसौढी। पटना जिला के मसौढ़ी थाना स्थित एक कोचिंग में बीते मंगलवार को पढने गई थाना के एक मोहल्ले की 17 वर्षीया एक छात्रा को शादी की नीयत से थाना के कैलूचक के दीपक कुमार ने अपहरण कर लिया। काफी खोजबीन के बाद भी जब छात्रा का पता नहीं चल सका तो उसकी मां ने दीपक कुमार, भाई जेपी कुमार, उसके पिता प्रहलादी चंद्रवंशी व मां रूबी देवी के खिलाफ इस संबंध में बुधवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा रोज की तरह बीते मंगलवार की सुबह भी अपने घर से स्थानीय एक कोचिंग संस्थान में पढने के लिए गई थी। इसी दौरान आरोपितों ने शादी की नीयत से उसका अपहरण कर लिया। शाम तक जब वह घर नहीं लौट सकी तो उसके स्वजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इधर उसकी मां का आरोप है कि दीपक कुमार, अपने सहोदर जेपी कुमार, पिता प्रहलाद चंद्रवंशी व मां रूबी देवी के सहयोग से शादी की नीयत से उसकी पुत्र का अपहरण कर लिया है।