पटना में अप्रवासी सम्मेलन कल से, लगेगा भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा

पटना। बिहार भाजपा अप्रवासी प्रकोष्ठ द्वारा 29 फरवरी को फर्स्ट एनआरबी कॉन्वेंशन (नए भारत का नया बिहार) कार्यक्रम का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में किया जा रहा है। नए भारत का नया बिहार सम्मेलन के संदर्भ में जानकारी देने के लिए भाजपा बिहार विदेश संपर्क विभाग द्वारा आयोजित अप्रवासी सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक की। बैठक विभाग के अध्यक्ष अनिल दत्त सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन विभाग के प्रदेश सदस्य सुजीत झा ने किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सह संयोजक कुमार प्रभंजन ने कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विभाग के कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। देश-विदेश के हजारों अप्रवासी बिहारियों और भारतीयों का पटना में स्वागत करने के लिए विभाग तैयार है। कार्यक्रम में भाजपा के कई कद्दावर नेता बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे, जबकि भाजपा के नागेन्द्र जी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कुमार प्रभंजन ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एक मंच प्रदान करने के लिए है और बिहार निवासी के साथ-साथ अप्रवासी बिहारियों के बीच वैचारिक समन्वय की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने का प्रयास है। इस दौरान विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है।
