फतुहा : पटना पुलिस ने किया शराब की दस भट्ठी ध्वस्त, धंधेबाज भागने में सफल
फतुहा। बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर बरुणा गांव के पास बधार में चोरी छिपे चल रहे दस शराब की भट्ठी को पटना पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। सैकड़ों लीटर कच्चा देशी शराब को पुलिस ने उसी स्थल पर विनष्ट कर बहा दिया। सभी शराब को ड्रम में भर कर रखा गया था। पुलिस ने ड्रम सहित कई उपकरण को विनष्ट करते हुए आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने उस स्थल से एक सिलेंडर व एक चुल्हा भी जब्त किया है। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले सभी धंधेबाज भाग निकलने में सफल रहे।
छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसआई ललित विजय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बरुणा गांव के पास एक बधार में देशी शराब बनाए जाने का कई भट्ठी संचालित हो रहे हैं। उनके मुताबिक, सभी भागे हुए धंधेबाजों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।