पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : हथियार व गोली के साथ एक बाइक लुटेरा गिरफ्तार
पालीगंज। पटना के खिरीमोड़ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने घेराबंदी कर एक बाइक लुटेरा को एक गोली व एक हथियार के साथ इमामगंज बाजार से गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, खिरीमोड़ थाने के एसआई प्रभुनाथ पासवान पुलिस के साथ इमामगंज बाजार स्थित बैंक में सुरक्षा के लिए गए थे। जिन्हें एक अपाची नामक बाइक चुराकर किंजर से अरवल की ओर भाग रहे अपराधी के बारे में थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार की ओर से सूचना मिली। थानाध्यक्ष के आदेश पर एसआई ने जवानों के साथ सड़क पर वाहनों की जांच शुरू कर दी। अचानक जवानों की नजर किंजर की ओर से आ रही एक स्पलेंडर बाइक पर पड़ी। जिसे रोककर तलाशी लिया तो बाइक की डिक्की से एक हथियार व एक गोली बरामद हुई। पुलिस ने बाइक सवार को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर थाने लायी। अपराधी की पहचान औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना अंतर्गत ठाकुर बिगहा गांव निवासी चन्द्रदीप यादव के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुआ।
बता दूं कि परसबीघा थाना के सेंधवा गांव निवासी सुनील कुमार अपने बीआर 28सी 0228 नंबर की लाल रंग के अपाची बाइक पर सवार होकर किंजर की ओर आ रहा था। जिसे अरवल-जहानाबाद मुख्य सड़क पर बड़ेता नामक गांव के पास एक स्पलेंडर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रूकवाया तथा हथियार दिखाकर अपाची बाइक छीन लिया। उसके बाद एक अपराधी अपाची व दूसरा स्पलेंडर पर सवार होकर भाग निकला। जब अपाची का मालिक दूसरे गाड़ी से किंजर पहुंचा तो उसकी नजर लुटेरा पर पड़ी लेकिन लुटेरा वहां से भी अटौलह के रास्ते भागने लगा। पीड़ित ने इसकी सूचना किंजर थाने को दिया। सूचना पाकर गश्त पर निकली किंजर पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया। अटौलह से दोनों अपराधी अलग-अलग रास्ते से भागने लगे। अपाची में पेट्रोल समाप्त हो जाने के कारण एक अपराधी परियारी गांव के पास किंजर पुलिस के हाथों गिरफ्तार हो गया। जिसकी पहचान महड़िया थाना के सिमुआ गांव निवासी सुदामा सिंह के पुत्र मंटू कुमार उर्फ चन्दन के रूप में हुआ। वहीं दूसरी ओर स्पलेंडर पर सवार होकर भाग रहे अपराधी को खिरीमोड़ पुलिस ने इमामगंज बाजार में हथियार व एक गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि खिरीमोड़ थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने किया है।