पटना पुलिस को मिली कामयाबी : 6 अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस टीम होगी पुरस्कृत
बख्तियारपुर। पटना पुलिस को मंगलवार की देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव के समीप पटना-बख्तियारपुर फोरलेन से पुलिस ने गिरोह के छह बदमाशों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान लुटेरों के पास लूट की तीन गाड़ियां, एक पिस्तौल, चार कारतूस एवं सात मोबाइल बरामद किए गए हैं।
ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि हाल के दिनों में पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर वाहन लूट की घटनाएं बढ़ गई थीं। इसके बाद लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर बाढ़ अनुमंडल के एएसपी अंबरीश राहुल के नेतृत्व में लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। इस बीच सूचना मिलने पर टीम ने वाहन लुटेरों की घेराबंदी कर फोरलेन से वाहन लुटेरों को धर दबोचा। गिरफ्तार लुटेरों में बेगूसराय निवासी शिव कुमार, नीतीश कुमार व सन्नी भारती, समस्तीपुर निवासी रामकृष्ण कुमार और गाड़ी खरीदने वाला गया निवासी अरबिंद कुमार एवं चंदू कुमार शामिल है। वहीं गिरफ्तार वाहन लुटेरों से सालिमपुर थाना क्षेत्र से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार व स्कॉर्पियो, बेगूसराय से लूटी गई स्कॉर्पियो व एक चोरी की बाइक, एक पिस्तौल, चार कारतूस और सात मोबाइल फोन बरामद किया गया।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार वाहन लुटेरों के मोबाइल से करीब 100 गाड़ियों की तस्वीर मिली है, जो संभवत: लूट या चोरी की है। इसकी जांच की जा रही है। बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वाहन लुटेरे फोरलेन पर लूटी गई गाड़ियों को गया के रहने वाले चंदू और अरविंद को बेचते थे। इसके बाद चंदू व अरविंद लूटी गई गाड़ियों का चेचिस नंबर बदलकर कम दाम में झारखंड व बिहार के दूसरे जिलों में बेच दिया करते थे। ग्रामीण एसपी ने बताया कि टीम में शामिल बाढ़ एएसपी अंबरीश राहुल, बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा और मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन को पुरस्कृत किया जाएगा।