November 21, 2024

पटना नगर निगम की बजट में पुरानी कई परियोजनाएं को दी जाएगी प्रथमिकता

पटना। पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू ने बजट को अंतिम रूप देने के लिए पांच मार्च को सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुलाई है। पटना नगर निगम का बजट वित्तीय वर्ष 2020-21 में 3867 करोड़ का होगा। इसके अतिरिक्त पटना नगर निगम के सभी 75 वार्ड पार्षदों को दो-दो करोड़ रुपये अपने-अपने वार्ड में खर्च के लिए रहेंगे। सीता साहू का कहना है कि बजट को पांच मार्च को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। होली के दो-तीन दिन के बाद नगर निगम बोर्ड की बैठक में बजट पेश किया जाएगा। सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ. आशीष कुमार सिन्हा के अनुसार नगर आयुक्तों के स्थानांतरण और पटना के जलजमाव की चपेट में आने के कारण कई परियोजनाएं प्रभावित हो गई हैं। सभी योजनाओं को बजट में स्थान देकर प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाएगा।
बता दें इस बार पटना नगर निगम के बजट में पुरानी झलक ही दिखेगी। वित्तीय वर्ष 2019-20 में 4064 करोड़ का बजट पेश हुआ था। हालांकि अधिकांश योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकी हैं। राजस्व वृद्धि की योजना भी प्रभावित हो गई थी। पिछले वर्ष नगर निगम ने 82 करोड़ रुपये राजस्व वसूली की थी। इस बार इससे कम राजस्व आने की संभावना है। हालांकि वर्तमान वित्तीय वर्ष में वार्ड पार्षद अपने वार्ड को मिले दो-दो करोड़ रुपये खर्च करने में सफल रहे। नई गाड़ियों की खरीद हुई। बजट में चालू वित्तीय वर्ष में स्वीकृत अधिकांश योजनाओं को पुन: शामिल किया जा रहा है। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई नगर निगम की जमीनों पर चारदिवारी निर्माण की योजना को भी स्वीकृति मिलेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed