February 23, 2025

पटना को “हाउस अरेस्ट” करने के बावजूद असफल रहा जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन: बबलू प्रकाश

पटना। आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पटना में आयोजित जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन सुपर-डुपर फ्लॉप रही। बिहार से जितने भी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आएं, उसके लिए गांधी मैदान की नहीं बल्कि मिलर स्कूल के ग्राउंड की जरूरत थी। बबलू ने कहा कि मुठ्ठी भर लोगों को जुटाने के लिए सरकार ने पटना की जनता को “हाउस अरेस्ट” करके रख दिया। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अमला को पूरी तरह झोंक कर दुरूपयोग किया गया। इसके बावजूद भी जदयू अपने कार्यकर्ताओं को जुटाने में असफल रही। कजससे यह साबित होता है कि जनता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं में भी सरकार के प्रति नाराजगी है।

You may have missed