December 23, 2024

पटना के शास्त्रीनगर में इंडिगो के स्टेशन हेड की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

पटना। बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। वहीं पुलिस अपराधियों ने निपटने में असमर्थ दिख रही है। ताजा घटना राजधानी पटना के शास्त्रीनगर इलाके में घटी है। जहां बेखौफ अपराधियों ने इंडिगो के स्टेशन हेड की गोली मार कर हत्या कर दी है। अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ 6 गोलियां चलाए जाने की बातें सामने आ रही है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक स्थित कुसुम वीला अपार्टमेंट में इंडिगो के स्टेशन हेड को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी, जिन्हें गंभीर अवस्था में तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रूपेश सिंह के रूप में की गई है और वे इंडिगो के स्टेशन हेड के पद पर कार्यरत थे। वहीं घटना को अंजाम देकर अपराधी भागने में सफल रहे। इस दौरान अपराधियों द्वारा 6 राउंड फायरिंग किए जाने की बात कही जा रही है, गोली की आवाज से पूरे इलाके में सनसनी व दहशत फैल गई है। वहीं वारदात की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पटना पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है। पटना पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। इलाके में पुलिस कैंप कर रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed