पटना के शास्त्रीनगर में इंडिगो के स्टेशन हेड को अपराधियों ने मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस
पटना। बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। वहीं पुलिस अपराधियों ने निपटने में असमर्थ दिख रही है। ताजा घटना राजधानी पटना के शास्त्रीनगर इलाके में घटी है। जहां बेखौफ अपराधियों ने इंडिगो के स्टेशन हेड को गोली मार दी है। जिससे स्टेशन हेड की हालक नाजुक बतायी जा रही है। अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ 6 गोलियां चलाए जाने की बातें सामने आ रही है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक स्थित कुसुम वीला अपार्टमेंट में इंडिगो के स्टेशन हेड को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना को अंजाम देकर अपराधी भागने में सफल रहे। आनन फानन में उसे घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान अपराधियों द्वारा 6 राउंड फायरिंग किए जाने की बात कही जा रही है, गोली की आवाज से पूरे इलाके में सनसनी व दहशत फैल गई है। वहीं वारदात की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पटना पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गई है। पटना पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। इलाके में पुलिस कैंप कर रही है।