February 24, 2025

पटना के दानापुर में आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

पटना। राजधानी में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पटना से सटे दानापुर में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना दानापुर के रामजानकी चौक के पास घटी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मृतक का नाम शंकर कुमार है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक शंकर और उसके पिता दानापुर स्थित एक झोपड़ी में रहते थे और दोनों मजदूरी का काम करते थे। शनिवार सुबह कुछ लोगों ने रामजानकी चौक के पास शंकर की लाश देखी और पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। उसके कान से खून गिर रहा था। अपराधियों ने शंकर की कनपट्टी में गोली मारी थी। परिजनों के मुताबिक तीन दिन पहले बाबुचक के रहने वाले मुनचुन से शंकर का झगड़ा हुआ था। मुनमुन ने धमकी दी थी कि गोलियों से शरीर छलनी कर देंगे। परिजनों ने आशंका जताई है कि मुनमुन ने ही शंकर की हत्या की है। फिलहाल पुलिस ने मुनमुन की तलाश में जुटी है।

You may have missed