पटना के अस्पतालों में इलाज कराने वाले भर्ती मरीजों के परिजनों को सेवा सदन का मिलेगा फायदा

फुलवारी में मरीजों और परिजनों के ठहरने के लिए सेवा सदन का शिलान्यास व भूमिपूजन करने पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत


फुलवारी शरीफ। गुरुवार को पटना के फुलवारी शरीफ के अबुपुर केशव नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति का 10 करोड़ की राशि से निर्माण होने वाले सदन का शिलान्यास और भूमि पूजन करने पहुंचे। करीब दो एकड़ से अधिक (साढ़े तीन बिगहा) क्षेत्र में करीब दो सौ बेड वाले इस सेवा सदन में बिहार के 5 बड़े अस्पताल पटना एम्स, एनएमसीएच, पीएमसीएच, आईजीआईएमएस सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज कराने पहुंचे अटेंडेंस को यहां ठहरने का बड़ा फायदा मिलेगा। इस सेवा सदन के निर्माण हो जाने के बाद उन्हें महंगे दर पर लॉज, होटलों और अस्पताल में जहां-तहां जैसे-तैसे ठहरने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा।


संघ प्रमुख ने कार्यकर्ताओं से पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने घरों में हरियाली बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हो सके तो छोटे-छोटे गमलों में भी पौधें लगाएं और आस-पास भी पौधारोपण करें। उन्होंने कहा कि पूरी मानवता को अपने सेवा भाव से देखना है। सेवा को लाभ के रूप में नहीं देखना चाहिये। यह भारत की परंपरा है। सेवा भाव से ही इस भवन का निर्माण कराया जा रहा है। करीब बीस मिनट के संबोधन में उन्होंने कहा कि सेवा अगर किसी लाभ की आशा से हुई तो वह सेवा नहीं रही। सेवा किसी को दिखाने या स्पर्धा करने के लिए भी नहीं होती, अहंकार करने वाली सेवा भी सेवा नहीं है। जब तक लाभ मिलता है तब तक सेवा चलती है परंतु जब सेवा का प्रयोजन बंद हो जाता है तो सेवा बंद हो जाता है। भारत की परंपरा रही है नि:स्वार्थ रूप से कष्ट में रहे प्राणी की सेवा करना। भारत में अभी 1.37 लाख सेवा सदन संचालित किए जा रहे हैं। ये पूरी तरह समाज के भरोसे चलते है। मंच पर श्री भागवत के साथ त्रिदंडी स्वामी के शिष्य जीयर स्वामी भी समारोह को संबोधित किए।
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, सभापति अवधेश नारायण सिंह, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री शाहनवाज हुसैन, मंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन, सासंद सुशील सिंह, डॉ. सीपी ठाकुर, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री डॉ. प्रेम कुमार विधायक नीरज कुमार एवं करीब 500 से अधिक कार्यकता मौजूद थे।
पटना में इलाज कराने आने वालों को मिलेगी सहूलियत
हेडगेवार स्मारक सेवा समिति से जुड़े राजेश पांडे और मोहन पांडे ने बताया अभी सेवा सदन का भूमि पूजन हुआ है, आगे इसका नामकरण भी कराया जाएगा। सर संघचालक मोहन भागवत द्वारा आम लोगों की सहूलियत को देखते हुए इस सेवा सदन का इस इलाके में संचालन कराने का निर्णय लिया गया, इसका नामकरण अभी तक नहीं हुआ है। सेवा सदन में सभी लोगों के ठहरने, रहने और खाने के लिए पूरी व्यवस्था कराई जा रही है। इसके लिए नाम मात्र का शुल्क लिया जाएगा। इसे फीस नहीं समझा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा। उत्तर और पूर्व के क्षेत्र से बिहार की राजधानी पटना में इलाज कराने आने वाले गरीब मरीजों और उनके परिवारों को महंगे होटलों और लॉज में रुकना पड़ता था। अब इस सेवा सदन के निर्माण हो जाने से सबको फायदा होगा और स्थानीय इलाके में विकास भी होगा।

You may have missed