February 5, 2025

पटना का एक गांव ऐसा भी : बना है पथ, लेकिन ग्रामीण लेते हैं पगडंडी का सहारा

फतुहा। पटना जिला के फतुहा प्रखंड के उसफा पंचायत का एक गांव ऐसा भी है, जहां पहुंचने के लिए ग्रामीण पथ के होते हुए भी पगडंडी का सहारा लेना पड़ रहा है। करीब दस वर्ष पहले बना मात्र एक से डेढ किलोमीटर की दूरी वाली सड़क वर्षों से जर्जर है, जिसकी मरम्मत आज तक नहीं हुई है। यह हाल है उसफा के अब्दुला चक गांव जाने वाली सड़क का। बरसात के दिनों में इस सड़क का हाल यह है कि इसमें हजारों गढ्ढे उभर आए हैं, जो आने-जाने वाले वाहनों के लिए खतरे से भरे होते हैं।
ग्रामीणों की माने तो सड़क निर्माण के बाद इस सड़क का मरम्मत कभी नहीं किया गया। मरम्मत के नाम पर सिर्फ ईंट के टुकड़े डाल दिए जाते हैं। ग्रामीणों कहते हैं कि यह सड़क कभी-कभी पगडंडी के सामान हो जाते हैं, जिसपर पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं होते। ग्रामीणों की माने तो इस परेशानी को दूर करने के लिए कोई अधिकारी तो दूर, कोई जनप्रतिनिधि भी नहीं आते। वहीं जिला पार्षद सुधीर यादव ने इस सड़क की मरम्मती के लिए अधिकारियों को सूचित करने की बात कही है।

You may have missed