पटना एयरपोर्ट के दौरान निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश बोले, अगले पांच साल के काम की सारी बातें तय

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य योजना की जानकारी ली। इस दौरान जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के निदेशक भूपेन्द्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।


पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर और बेहतर सुविधाओं के लिए विस्तारीकरण के तहत जो भी जरुरी कार्य हैं, वो किये जायेंगे ताकि बड़ी संख्या में हवाई जहाज यहां आ-जा सके। उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों के सुचारु आवागमन को लेकर विस्तारीकरण कार्य योजना की जानकारी लेने यहां आए थे। इससे पहले भी हम यहां आकर निरीक्षण करते रहे हैं। इस संबंध में कल शाम को जब प्रस्ताव आया तो हमने पटना एयरपोर्ट का सुबह में निरीक्षण करने का फैसला लिया। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में हमलोग जो काम करेंगे, उसके संबंध में सारी बातें तय हो गयी हैं।


निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव दीपक कुमार, प्रधान सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, जिलाधिकारी कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा सहित एयरपोर्ट के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed