पटना एम्स में नए एमबीबीएस और नर्सिंग के छात्र-छात्राओं का कार्यशाला, नर्सिग में सीटों की संख्या बढ़कर हुई 70
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स पटना में दो दिनों का डीन आफिस के द्वारा आयोजित नव आगंतुक एमबीबीएस एवं नर्सिंग में एडमिशन लिए हुये विद्यार्थियों के अनुस्थापन के पश्चात दिशानिर्देश की कार्यशाला संपन्न हुआ। नर्सिग में सीटों की संख्या 60 से बढ़ाकर 70 कर दी गई है। इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला में निदेशक डॉ. प्रभात कु. सिंह ने कोविड काल में बदली हुई परिस्थियों में चिकित्सा शिक्षा में इसके महत्त्व पर प्रकाश डाला।
एम्स पटना के डीन डॉ. उमेश भदानी ने बताया कि इस वर्ष एमबीबीएस एवं नर्सिंग में एडमिशन में सीटों की बढ़ोत्तरी भी की गई है। एमबीबीएस में सीटों की संख्या सौ से बढ़ा कर 125 कर दी गई है। इस वर्ष से मेडिकल विद्यार्थियों के लिये नये पाठ्यक्रम की भी शुरूआत की जा रही है, जो नवीन नेशनल मिडिकल काउंसिल के पाठ्यक्रम पर आधारित है। पहले दिन इस पाठ्यक्रम के बारे में विभिन्न चिकित्सकों ने बताया एवं दूसरे दिन सभी विमागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग के शिक्षकों एवं सुविधायों के बारे में जानकारी दी। डीन डॉ. भदानी ने बताया कि कोविड के कारण विद्यार्थियों की कक्षाएं एवं अन्य प्रायोगिक प्राशिक्षण बड़े क्लास तथा छोटे-छोटे ग्रुप में किया जायेगा। नये पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों पर मरीज से व्यवहार करने की शिक्षा एवं प्रथम वर्ष से अस्पताल में काम करने की ट्रेनिंग दी जायेगी। कोविड के कारण इस वर्ष एडमिशन में पांच महीनों की देरी हो गई है।