पटना एम्स में कोरोना से 6 की मौत, अधिकांश महिलाएं, 10 नए मामले सामने आये
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में मंगलवार को 6 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि नए मरीजों में 10 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में कंकड़बाग की 79 वर्षीय मालती सिंहा, रूपसपुर की 62 वर्षीय ज्योति प्रसाद, जहानाबाद की 65 वर्षीय सुनैना देवी और 70 वर्षीय मिथलेश नंदनी, समस्तीपुर के 65 वर्षीय राजेन्द्र सिंह जबकि पटना के 74 वर्षीय कृष्ण गोपाल भुटिया की मौत हो गयी है। वहीं मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 10 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें रोहतास, पटना, जहानाबाद, लखीसराय के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में 4 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।