February 5, 2025

पटना एम्स में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 20 नए मामले आये सामने

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में गुरुवार को 5 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि नए मरीजों में 20 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। इसके आलावा एम्स में 34 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
पटना एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में फुलवारी शरीफ के आदर्शं नगर रोड नंबर-3 निवासी 67 वर्षीय परशुराम यादव, कंकड़बाग की 73 वर्षीय कलावती देवी, सीतामढ़ी के सुरसंड निवासी 63 वर्षीय मदन प्रसाद गुप्ता, थाना चौक जमुई निवासी 59 वर्षीय ओम प्रकाश, पटना सिटी के हाजीगंज निवासी 57 साल के अनिल कुमार की मौत कोरोना से हो गयी है।
वहीं बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 20 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें पटना के 15 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसके अलावा रोहतास, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, सुपौल व गोपालगंज के एक-एक मरीज शामिल हैं।

You may have missed