पटना एम्स में कोरोना से 3 मौत, 8 नए मामले सामने आये
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में सोमवार को तीन मरीजों की मौत हुई है जबकि नए 8 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि रोहतास के 85 वर्षीय रामरूपु साह, मुजफ्फरपुर के पंखा निवासी 62 वर्षीय सुधीर कुमार सिन्हा एवं नालंदा के बांसडीह निवासी 65 वर्षीय वासुदेव राम की मौत कोरोना से हो गयी। 8 नए कोरोना मरीजों को आइसोलेशन में एडमिट कराया गया है। इसके अलावा एम्स में 18 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।