पटना एम्स में कोरोना से 8 लोगों की मौत, 18 नए मामले सामने आये
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में सोमवार को 8 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नए मरीजों में 18 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में पटना के मुरलीचक निवासी 43 वर्षीय, वजीरगंज गया निवासी 72 वर्षीय उमेश प्रसाद सिंह, आशियाना नगर पटना निवासी 65 साल की गायत्री देवी, सिवान के नई बस्ती महादेवा निवासी 85 साल के राधाकृष्ण भगत, शाहगंज पटना सिटी निवासी 83 वर्षीय रामबाबू महतो, गया की नूतन नगर चांद चौराहा निवासी 57 साल के अरुण कुमार सिंह, पूर्वी चंपारण निवासी 69 साल के रामइकबाल प्रसाद एवं औरंगाबाद शास्त्रीनगर निवासी 66 साल के गुप्तेश्वर प्रसाद की मौत कोरोना से हो गयी। वहीं सोमवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 18 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें पटना, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, अररिया, गोपालगंज, नवादा, सुपौल, लखीसराय के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में 9 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।