पटना एम्स में कोरोना से तीन की मौत, भागलपुर कमिश्नर हुई एडमिट, 30 नए मामले
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में गुरूवार को तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नए मरीजों में 30 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। वहीं भागलपुर की प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी को भी कोरोना संक्रमण ने अपने लपेटे में ले लिया है। गुरुवार को सुबह-सुबह भागलपुर कमिश्नर वंदना किनी को पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पटना के पत्रकार नगर के 59 वर्षीय कृष्णा कुमार, मुजफ्फरपुर के 85 वर्षीय रामाकांत साहु जबकि रोहतास के 55 वर्षीय विनोद कुमार की कोरोना से मौत हो गयी है। वहीं गुरूवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 30 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें पटना के 17 व्यक्ति समेत सारण, वैशाली, कटिहार, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, दरभंगा, औरंगांबाद, सारण के मरीज शामिल हैं। इसके आलावा एम्स में 31 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। एम्स से डिस्चार्ज होने वालों में जाप नेता अकबर अली परवेज भी शामिल हैं, जो पटना के समनपुरा के रहने वाले हैं।