पटना एम्स में एसएसबी जवान समेत 4 की कोरोना से मौत, गर्दनीबाग और हड़ताली मोड़ की महिला भी शामिल
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल के जवान सोवदारी प्रवीन राजू समेत 4 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नए मरीजों में 13 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। इसके अलावा एम्स में महावीर कैंसर संस्थान एवं सात अलग-अलग जिलों से आये मरीजों में 50 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सशस्त्र सीमा बल के जवान सोवदारी प्रवीन राजू की मौत कोरोना से हो गयी है। एसएसबी जवान 65वीं बटालियन बगहा में पोस्टेड थे, जहां से कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें तीन-चार दिनों तक बेतिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहां से गंभीर हालत में एसएसबी जवान को एम्स पटना में 13 अगस्त को लाया गया था। इससे पहले भी एक सीआरपीएफ जवान की मौत पटना एम्स में कोरोना से हो गयी थी। एम्स में कोरोना से पैरामिलिट्री फोर्स के जवान की यह दूसरी मौत है। इसके आलावा सहरसा के 85 वर्षीय सुखेदव प्रसाद, गर्दनीबाग की 63 वर्षीय निर्मला सोनी, हड़ताली मोड़ की 54 वर्षीय बीबून निशा की मौत कोरोना से हो गयी है। वहीं शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 13 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें पटना, मोकामा, जहानाबाद, सुपौल, देवघर, नालंदा, मधुबनी, भागलपुर, पश्चिम चंपारण के मरीज शामिल हैं। वहीं एम्स में 8 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।