पटनावासियों के लिए खास व्यंजनों के साथ होटल पनाश मना रहा वर्ल्ड फूड वीक
पटना। लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से पटनावासियों को अपने बेहतरीन स्वाद से रूबरू करवाने के लिए होटल द पनाश तैयार है। वर्ल्ड फूड वीक को खास बनाने के लिए होटल द्वारा एक फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। फूड लवर्स के लिए ये फेस्टिवल बहुत ही खास होगा, क्योंकि इसमें वेज और नॉनवेज के ढेर सारे आइटम को मेन्यू में शामिल किया गया है। उक्त बातें होटल के एफ एंड बी मैनेजर विवेकानंद ने संवाददाताओं से कही। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर से शुरू हो रहा यह फूड वीक 16 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें आलाकार्ट के विभिन्न व्यंजनों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
वहीं होटल के शेफ बालमुकुंद ने कहा कि वर्ल्ड फूड वीक को खास बनाने के लिए कुछ अलग मेन्यू को तैयार किया है, जिसमें ग्राहक टंगरी लाजवाब, वेजीटेबल ड्रैगन रॉल, कच्ची कोलकाता बिरयानी, लच्छा पराठा के साथ मटन देहाती, कश्मीरी नान के साथ पनीर मखमली कोफ्ता, निहारी मटन के साथ रुमाली रोटी सहित वेज और नॉन-वेज के दर्जनों आइटम्स का आनंद किफायती दर पर ले सकते हैं। ग्राहक इस फूड फेस्टिवल का लुत्फ लंच और डिनर के समय उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक हजार से अधिक के खर्च पर ग्राहकों को बेकरी का रिटर्न गिफ्ट भी दिया जाएगा। मौके पर होटल के आॅपरेशन मैनेजर कुमोद शर्मा, होटल के एडमिन व एचआर मैनेजर राजीव कुमार के साथ होटल के कई कर्मचारी उपस्थित थे।