February 24, 2025

नौबतपुर में अज्ञात वाहन ने अधेड़ को कुचला, मौत; वाहन लेकर चालक फरार

फुलवारी शरीफ। बुधवार की शाम जानीपुर-नौबतपुर थाना की सीमा अंतर्गत नौबतपुर-खगौल मुख्य मार्ग पर ब्रह्मस्थान के पास एक अधेड़ को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। हादसे के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया। इधर अधेड़ व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा देख लोगों ने जिन्दा होने की उम्मीद में नौबतपुर रेफरल अस्पताल ले गये। अस्पताल में चिकित्सकों ने अधेड़ व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। नौबतपुर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचकर करीब पचास साल के अधेड़ के शव को कब्जे में करके शिनाख्त का प्रयास कराने में जुटी रही।


स्थानीय लोगों ने बताया कि अधेड़ को अज्ञात वाहन धक्का मार भाग गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी लेकिन जख्मी समझकर अधेड़ को सड़क के किनारे पड़ा देख राहगीरों ने इलाज के लिए नौबतपुर स्थित रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से इस घटना की जानकारी नौबतपुर पुलिस को दी गयी। लेकिन घंटा भर बाद भी कोई पुलिस कर्मी अस्पताल नहीं पहुंचा। लिहाजा शव नौबतपुर रेफरल अस्पताल में पड़ा रहा। इधर, थानेदार दीपक सम्राट का कहना है कि सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस गश्ती दल नौबतपुर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। पुलिस अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेजेगी।

You may have missed