नीतीश सरकार ने आर के महाजन को दी सौंपी बड़ी जिम्मेवारी, बनाए गए बीपीएससी के अध्यक्ष
पटना। नीतीश सरकार ने आर के महाजन को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे रजनीश कुमार (आर के) महाजन को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि वे 1 सितंबर 2020 से बीपीएससी के अध्यक्ष रहेंगे। उनका कार्यकाल 6 साल या 62 साल की उम्र तक होगा।
बता दें कि आर के महाजन आज 31 अगस्त को सेवानिवृत हो गए और कल 1 सितंबर से बीपीएससी के अध्यक्ष पद का कार्य संभालेंगे। पिछले दिनों एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया था कि आर के महाजन इसी माह सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार उनके कार्यों को देखते हुए उनकी सेवा लेती रहेगी और सोमवार को नीतीश सरकार ने श्री महाजन को बड़ा तोहफा देते हुए बीपीएससी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी। इधर, आरके महाजन की सेवानिवृति और लगे हाथ बड़ी जिम्मेदारी देने को लेकर राजनीतिक गलियारा में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी आर के महाजन 31 अगस्त को अपने 33 वर्षों की सुदीर्घ और यादगार सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। सोमवार को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा की मौजूदगी में आर के महाजन के लिए अधिकारियों की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया। विभिन्न निदेशालयों के अधिकारी अलग-अलग आकर उन्हें अगली पारी के लिए शुभकामनाऐं दी। विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि कोरोना संकट की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलग-अलग समूहों में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।