नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार पर विराम, सीएम ने देरी के लिए ठीकरा भाजपा के मत्थे फोड़ा

पटना। बिहार चुनाव 2020 में जीत के बाद नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार का गठन बीते 16 नवंबर को हुआ था। बुधवार को सरकार गठन का एक माह पूरा हो जाएगा। उस वक्त सीएम नीतीश समेत 14 मंत्रियों ने शपथ ली थी। कयास लग रहे थे कि जल्द ही नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार कर और विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा, लेकिन आज स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के लिए ठीकरा भाजपा के मत्थे फोड़ते हुए तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है। सीएम नीतीश ने मंगलवार को साफ कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार में उन्हें कोई फैसला नहीं लेना है। इसके लिए भाजपा को निर्णय लेना है। सीएम ने साफ कर दिया है कि उनकी तरफ से कोई देरी नहीं की जा रही है। यह देरी सिर्फ और सिर्फ भाजपा की वजह से हो रही है। भाजपा की ओर से अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है। पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्य के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा को जब लगेगा मंत्रिमंडल विस्तार के लिए, तभी इस पर बात होगी। अभी कोई बात नहीं हुई है।
पटना एयरपोर्ट पर बढ़ेगी कई प्रकार की सुविधाएं
लोकनायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर कई प्रकार की सुविधाएं आने वाले दिनों में बढ़ाई जाएंगी। इसके लिए कई स्तर पर काम जारी है। इन्हीं कामों को देखने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद एयरपोर्ट पहुंचे। इस संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से भेजा गया एक पत्र सोमवार को ही मुख्यमंत्री को मिला था। इसी के बाद वो आज एयरपोर्ट का जायजा लेने पहुंचे। वहां काफी देर तक रहे। स्टेट हैंगर गए, वहीं से घूम-घूमकर निर्माण कार्यों का जायजा ले रहे थे। अतिरिक्त जमीन को लेकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए। दरअसल, पटना एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की भीड़ पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है। लेकिन यहां से उड़ान भरने वाले फ्लाइटों की संख्या कम है। आने वाले दिनों में इस एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों की संख्या काफी अधिक बढ़ेगी। इस कारण एयरपोर्ट का विस्तार होना है। इसके लिए केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से अतिरिक्त जमीन की मांग की है।

About Post Author

You may have missed